सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

मोदी ने किया जय शाह का बचाव। बोले "ये परिवारवाद नही है"

  The Rashtrawadi       सोमवार, 5 फ़रवरी 2024


नरेंद्र मोदी जी ने संसद में भाषण देते हुए अमित शाह पर लग रहे परिवारवाद के आरोपो को खंडन किया। दरसल विपक्ष अक्सर ये आरोप लगाता रहता है कि जय शाह को जो कि अमित शाह जी के सुपुत्र भी है, उनके ऊपर आरोप लगता है कि उनको BCCI का सेक्रेटरी अमित शाह की वजह से मिला है। मोदी जी ने अब तक कभी भी इस चीज का अपने भाषण में जिक्र नही किया था। लेकिन 5 फरवरी 2024 को मोदी जी ने कहा कि "राजनाथ सिंह और अमित शाह पर जो परिवारवाद का आरोप लगता है वो बेबुनियाद है।
परिवारवाद तब होता है जब एक ही परिवार का किसी राजनैतिक दल पर कब्जा और उनके परिवार के लोगो को ही पार्टी में प्राथमिकता मिले।
logoblog

Thanks for reading मोदी ने किया जय शाह का बचाव। बोले "ये परिवारवाद नही है"

Previous
« Prev Post