शुक्रवार, 5 मई 2023

पहलवान आंदोलन में क्यो आपको पहलवानो का सहयोग नही करना चाहिए?

  The Rashtrawadi       शुक्रवार, 5 मई 2023
"पहलवान आंदोलन" आज देश मे हर किसी के जुबान पे नाम है।
ये आंदोलन शुरू तो पहलवानो के साथ हुआ लेकिन अब इसका भविष्य अंधेरे में दिख रहा है।
क्यो आपको पहलवानो का सहयोग नही करना चाहिए?
1) आंदोलन एक विचारधारा से प्रेरित लगना
शुरू में आंदोलन तो पहलवानो के साथ शुरू हुआ लेकिन अब इसमें देश विरोधी तत्व बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है। 
जिसकी वजह से ये आंदोलन जनता के मन को नही भा रहा है और लोग इस आंदोलन से दूरी बना रहे है।

2) अन्य जातियों को हीन दिखाने की कोशिश की गई
आंदोलन के समर्थक राजपूतो को उल्टी सीधी बाते बोलते हुए देखे।
ब्राह्मणों के खिलाफ भी जहर उगला गया जब एक आंदोलन की समर्थक ने "ब्राह्मणवाद से आजादी" के नारे लगाए।

3) पहलवानो ने अभी तक कोई सबूत नही दिखाए
पहलवान बिना कोई सबूत दिखाए लगातार बृजभूषण शरण सिंह जी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है। जिससे जनता का समर्थन पहलवानो की तरफ़ से हट रहा है।

4) देश के महान लोगो को बेज्जत करना
देश की शान पीटी उषा जी के ऊपर आंदोलन मे हमला करने की कोशिश की गई। जिससे ये साफ पता चलता है कि पहलवान हिंसक है।
हिंसक लोगो को समाज से बहिष्कृत कर दिया जाना चाहिए।

5) जॉर्ज सोरोस फैक्टर
हमे जॉर्ज सोरोस की धमकी को नही भूलना चाहिए।
ये आंदोलन भी जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडेड हो सकता है।




logoblog

Thanks for reading पहलवान आंदोलन में क्यो आपको पहलवानो का सहयोग नही करना चाहिए?

Previous
« Prev Post