AI दिन प्रतिदिन और चालाक और समझदार होता जा रहा है
जब AI से पूछा गया की तुम्हे योगी जी कैसे इंसान लगते है?
तो AI ने साफ साफ जवाब दे दिया कि "मैं अपने व्यक्तिगत राय को नही बता सकता"
फिर AI से पूछा गया कि "तुम्हे क्या लगता है कि योगी आदित्यनाथ कभी प्रधानमंत्री बनेगे या नही
तो AI ने साफ साफ जवाब दिया कि "ये कोई ऐसा प्रश्न नही है जिसे हाँ या ना में जवाब दिया जा सके क्योंकि प्रधानमंत्री पद तक पहुचने में कई प्रोसेस होते है"
फिर AI से पूछा गया कि "तुम्हे क्या लगता है कि अतीक अहमद माफिया था?"
तो AI ने कहा कि वो पूर्व नेता है उत्तर प्रदेश के हालांकि उनपे हत्या अपहरण आदि के आरोप थे जिसकी वजह से उसे माफिया भी कहा जाता था"
फिर AI से पूछा गया कि "अतीक को किसने मरवाया"
तो AI ने जवाब दिया कि मैं तुक्का नही लगा सकता हूँ और लोगो को भी तुक्का लगाने से बचना चाहिए