गुरुवार, 1 जुलाई 2021

क्या इस बार योगी जी अयोध्या से लड़ेंगे विधायक का चुनाव?

  The Rashtrawadi       गुरुवार, 1 जुलाई 2021


जैसा की हम जानते है की किसी भी CM का MLA या MLC होना आवश्यक होता है। लेकिन जब योगी जी ने 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी उस समय वो सांसद थे, जिसके कारण उन्हें सांसदी से इस्तीफा देना पड़ा था और उसके वो निर्विरोध MLC चुने गए थे और मुख्यमंत्री की कुर्सी पे कायम रहे। लेकिन अब 2022 योगी सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी और उसके पश्चात फिर एक बार जनता के पास वोट मांगने जाना है। ऐसे में एक बड़ा प्रश्न ये है की योगी आदित्यनाथ इस बार किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 


कौन कौन सी सीट पे लड़ने की संभावना है?

1) गोरखपुर की किसी विधानसभा सीट से

2) वाराणसी की किसी विधानसभा सीट से 

3) मथुरा की किसी विधानसभा सीट से

4) अयोध्या की किसी विधानसभा सीट से 


किस सीट पे लड़ने की उम्मीद ज्यादा लग रही है?

जहाँ तक मैने मोदी योगी शाह की राजनीति को समझा है योगी जी कभी भी वाराणसी से नही लड़ेंगे क्योंकि वहाँ से मोदी जी सांसद है और मथुरा से लड़ने की भी उतनी संभावना नही लगती है और बचे हुए गोरखपुर और अयोध्या तो इन सीटों से उम्मीद ज्यादा लगती है।


अयोध्या या गोरखपुर में से ज्यादा संभावना किसकी?

इस पर कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर है और योगी जी उस मंदिर के महंत भी है और गोरखपुर से ही योगी जी लगातार 5 बार सांसद रहे है तो गोरखपुर से न टूटने वाला लगाव योगी जी को है। लेकिन अब योगी जी गोरखनाथ मंदिर के महंत होने के साथ साथ अब भाजपा के टॉप लेवल नेता भी और हम सब से ये बात छुपी नही है की बीजेपी के लिए राम मंदिर कितना महत्वपूर्ण है और खुद योगी जी भी अब गोरखनाथ मंदिर से कही ज्यादा लगाव राम मंदिर (अयोध्या) से दिखा रहे है और योगी जी CM आफिस में भी रामलला की तश्वीर लगाए हुए है। 

तो ऐसे में कुछ कहना मुश्किल ही है। 


फिर भी मेरा दिल क्या कहता है?


अगर मुझसे मेरी चॉइस पूछी जाए तो बे झिझक मैं कहूंगा की योगी जी अयोध्या जी से विधायकी का चुनाव लड़ना चाहिए। 


आप की क्या राय है नीचे कमेंट जरूर करे

logoblog

Thanks for reading क्या इस बार योगी जी अयोध्या से लड़ेंगे विधायक का चुनाव?

Previous
« Prev Post