गुरुवार, 8 जुलाई 2021

मोदी जी मंत्रिमंडल में इतना पढ़ा लिखा व्यक्ति। जाने पूरी जानकारी

  The Rashtrawadi       गुरुवार, 8 जुलाई 2021

जैसा की हम सबको पता है की कल यानी 7 जुलाई को कुछ नए नेताओ ने मोदी जी के मंत्रिमंडल में अपनी जगह बनाई। जो मंत्री अपना पद गवा बैठे उनमें से मंत्री निशंक, प्रताप सारंगी आदि है। मेरी नजर खास थी अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्वनी वैष्णव, राजीव चंद्रशेखर व भूपेंद्र यादव पर। 

ये लोग खास क्यो?

अनुराग ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री से केंद्रीय मंत्री बना दिए गए। बहुत ही युवा चेहरे है, मेहनती भी है, अमित शाह इनके गुरु है तो काफी राजनीतिक दाव पेंच सिख चुके है। अब BJP को इनकी जरूरत राष्ट्रीय स्तर पर है। 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP इनको बड़े व युवा नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करके युवाओ को पार्टी के प्रति आकर्षित कर सकती है। 


अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश से आती है और अपना दल (s) की अध्यक्ष भी है । काफी बड़ा वोट बैंक इनके पास है। साथ ही साथ युवा नेत्री है। 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव है। BJP से इनकी पुरानी दोस्ती है। इनको मंत्री मंडल में लाने से BJP को कही से भी घाटा नही है। इनकी वापसी पहले से तय थी लेकिन ये नही सोच गया था सीधा मोदी जी के मंत्रिमंडल में भेज दिया जाएगा। 


ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने तो कांग्रेसियो के लिए BJP जॉइन करना और आसान बना दिया। अब बाकि के जो कांग्रेसी है वो भी कॉन्फिडेन्स में होंगे अगर हम भी BJP में चले जायेगे तो BJP कोई न कोई पद पे जरूर सेट कर देगी। ज्योतिरादित्य ने BJP में कांग्रेसियो के लिए रास्ते खोल दिए। खैर, एक बड़ा मजाकिया वाक्या कल तब हुआ जब ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया शपथ ले रहे थे तो शपथ के बाद राष्ट्रपति जी का अभिवादन करना भूल गए। सिर्फ मोदी जी और बाकी मंत्रियों का अभिवादन कर अपनी कुर्सी पर बैठने चले गए और जब बैठने लगे तो किसी साथी मंत्री ने याद दिलाया की आप राष्ट्रपति जी का अभीवादन करना भूल गए। तो उन्होंने तुरंत वापस जाकर राष्ट्रपति जी का अभिवादन किया। 


राजीव चंद्रशेखर इंजीनियर है, Intel कंपनी में काम करते थे बड़े वाले पद पे। पेंटियम चिप के डिज़ाइन कर्ताओ में से एक थे। अरबपति है। इंजीनियर थे तो मोदी जी ने इन्हें Ministry of electronics & IT के साथ साथ Ministry of skill development भी सौप दिया। 


भूपेंद्र यादव BJP ने नेशनल जनरल सेक्रेटरी है। अब मोदी जी के मंत्रिमंडल में भी भेज दिए गए है। मेहनती है। पार्टी में ऊपर से नीचे तक पकड़ रखते है। संघ का बैकग्राउंड है तो जरूर कुछ खास प्लानिंग तहत मंत्री बने है। क्योंकि अगले 3 सालो में 2 बड़े बड़े चुनाव है। पहला यूपी विधान सभा और फिर लोकसभा। 


हा भाई, अब नाम है उस पढ़े लिखे मंत्री का जिसको देख कर विपक्ष वाले संघियो को अनपढ़ बोलना बंद कर देंगे। 


आइये जानते है इनके बारे में;

नाम है अश्वनी वैष्णव, रेल मंत्री


उपलब्धियां;

1) इंजीनियर है

2) गोल्ड मेडलिस्ट

3) IIT कानपुर से M TECH किये है

4) IAS थे

ये थी इनकी उप्लधिया 


तो ये था ऑर्टिकल मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल विस्तार पर कुछ ख़ास बातों का

आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर कमेंट करे क्योंकि आपकी एक राय हमारे लिए बहुत मायने रखती है। 


logoblog

Thanks for reading मोदी जी मंत्रिमंडल में इतना पढ़ा लिखा व्यक्ति। जाने पूरी जानकारी

Previous
« Prev Post