जैसा की हम सब जानते है की योगी जी ने 2017 में जब यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी तो उन्होंने जनता को अच्छी जिंदगी देने का वादा भी किया था लेकिन क्या सच में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास किया? क्या सच में जनता से किये वादे को निभाया? आइये जानते है।
दोस्तो हाल ही में मैं योगी जी का एक भाषण सुन रहा है था जिसमे मैने देखा की योगी जी जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ का वादा कर रहे है तो मैन जिज्ञासा वस ये खोजबीन शुरू की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मेडिकल फील्ड में कुछ काम किया भी है या नही?
लेकिन मुझे खोजबीन में जो मिला वो दुनिया के किसी भी विकसित देश का दिमाग हिला कर रख देगा और साथ ही साथ ये प्रश्न भी उठता है की योगी जी कॉम्पटिशन किससे कर रहे है?
क्या मिला खोजबीन में?
खोजबीन में हमने पाया की योगी आदित्यनाथ ने तो इतने मेडिकल कॉलेज बनवा दिए है जितने का उन्होंने वादा भी नही किया था। जी हा, सही सुना है आपने। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का वादा था की वो अपने 5 साल की सरकार में 25 मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे। हमने कई सरकारे ऐसी भी देखी है जो अपने वादे का 1 तिहाई काम भी नही करती लेकिन योगी जी ने तो यूपी में कमाल ही कर दिखाया है। 5 साल में 25 मेडिकल कॉलेज का वादा करके 4 साल में 30 बनवा दिए है और उनकी सरकार अभी और 6 AIIMS बनवाने का प्लान रेडी कर रही है।
योगी जी ऐसा कर कैसे ले रहे है?
ये बात तो किसी से छुपी नही है की योगी जी एक परिश्रमी व्यक्ति है और उनके पास एक पॉज़िटिव सोच वाली मेहनती टीम भी है। जो की दिन रात मेहनत करती है की जनता को कोई तकलीफ न हो और इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिलता है CAA NRC के हिंसक और डर पैदा करने वाले दंगों से। देश के कई हिस्से इन दंगों के आग में जल रहे थे लेकिन अगर कोई प्रदेश शांत था वो केवल यूपी था। योगी जी प्रशासन को सीधा सीधा बोल रखा था की उनकी जनता को किसी भी तरह इन दंगाइयों से कोई भी परेशानी नही होनी चाहिए। बस फिर क्या था योगी जी के अधिकारियों ने उपद्रवियों की संपत्तियों को सीज करना शुरू कर दिया था इसी तरह उत्तर प्रदेश सबसे शांत प्रदेश के रूप में उभर के आया।
हमे इससे क्या सीख मिलती है?
मुझे तो अब ये लग रहा है की विपक्ष केवल योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने की साजिशे रच रहा है और जनता को ये सब विकास के कार्य अपने आंखों से दिख रहे है इसीलिए जनता योगी आदित्यनाथ जी को इतना प्यार देती है और इन्ही विकास कार्यो के बलबूते BJP 2022 का यूपी चुनाव जीत जाएगी तो विपक्षी फिर कहेंगे की BJP ने EVM हैक किया है। तो ऐसे में हमे जरूरत है की विपक्ष योगी जी के बारे में जो दुष्प्रचार कर रहा है उससे बचे।
योगी जी और उनकी सरकार के बारे में क्या सोचते है नीचे कमेंट करके जरूर बताये