ऑस्ट्रेलिया के सांसद है क्रैग केली। उत्तर प्रदेश का कोरोना प्रबंधन देखते ही योगी जी के फैन हो गए। फैन भी इस कदर हुए की ट्वीट करके कहाँ की "भारत का ये राज्य यूपी, इसको नमन है"| केली आगे लिखते है की "क्या ऐसा कोई चांस है की वो हमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोन पे दे सके क्योंकि हमारी सरकार ने तो कोविड कंट्रोल करने में पूरा रायता फैला दिया है।"
The Indian state of Uttar Pradesh 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼
Any chance they could loan us their Chief Minister Yogi Adityanath to release the Ivermectin sort out the mess our hopelessly incompetent State Premiers have created.
ये ट्वीट उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों तक पहुँचा तो मुख्यमंत्री आफिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा था- "हमे आपकी मेजबानी करने में प्रसन्नता होगी। हम आपके साथ वो तरीके शेयर जरूर करेंगे जिनके जरिये यूपी ने कोरोना पर काबू पाया है। आइये साथ मिलकर कोरोना को हराते है"
We would be happy to host you & share best practices which helped #UttarPradesh fight the pandemic under the guidance of Hon. PM Shri @narendramodi Ji & leadership of #UPCM Shri @myogiadityanath Ji.
Let us collaborate & co-operate in this global fight against #COVID19.
@UPGovt
केली इसके जवाब में लिखते है-"मेरे लिए ये गर्व की बात होगी की मैं यूपी आउ और उन तरीको को जान सकू जिनके जरिये यूपी ने कॅरोना को काबू कर लिया। लेकिन मैं अभी यूपी आने में असमर्थ हु क्योंकि हमारे यहाँ की सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है"
It would be an honour to visit and learn more of how UP implemented Ivermectin & achieved such great success in crushing Covid.
However, because of the failures of our Australian governments to follow UP’s lead, we are locked up indefinitely & I’m unable to leave Sydney.
आर्टिकल कैसा लगा हमे नीचे कमेंट में लिख के जरूर बताए। हमे आपका कमेंट पढ़ के खुसी होगी।