कई वर्षो से उत्तर प्रदेश ताजमहल के लिए जाना जाता रहा है और लाखो विदेशी पर्यटक ताज महल को देखने आया करते है। यही नही, उत्तर प्रदेश इन्ही पर्यटकों से भारी रकम भी कमाता है। लेकिन अब चीजे बदल रही है।
क्या बदला?
हम सबको अच्छी तरह ज्ञात है की जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है उन्होंने यूपी को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है क्योंकि जो उत्तर प्रदेश कभी माफियाओं और क्राइम से लिए कुख्यात था उस यूपी की योगी आदित्यनाथ ने पिछले 4 सालो में तश्वीर ही बदल डाली।
कहा जाता है पहले माफिया लोगो के दम पे सरकार बनती और चलती थी अब वही माफिया गले तख्ती टांगे और सरेंडर करते हुए नजर आते है। अभी हाल में देखने को मिला जब एक कुख्यात गुंडे ने सड़क पर सब्जी बेचने का काम शुरू कर दिया।
लेकिन इन सब का ताजमहल और पर्यटक से क्या लेना देना?
लेना देना है क्योंकि जब कोई पर्यटक यूपी आता था तो लोकल लोगो से उनका यही पहला सवाल होता था की यूपी में ऐसी कौन सी जगह है जहाँ घूमना सुरक्षित होगा तो लोकल लोग उन्हें ईमानदारी से यह बता देते थे की आप फलाने जगह जा सकते है और इस तरह उत्तर प्रदेश में जो बाकी पर्यटक स्थल है वो छूट जाते थे विकास के मामले में क्योंकि जो पर्यटक होते थे वो अपने खुद की सुरक्षा कारणों की वजह से आगरा का ताज महल और वाराणसी के घाटों को देख कर लौट जाना ही उचित समझते थे।
तो अब क्या बदल गया?
जब से योगी जी यूपी के CM बने है कानून व्यवस्था दुरुस्त है और इसीलिए अब पर्यटक आगरा और वाराणसी के साथ साथ चित्रकूट, प्रयागराज, विंध्याचल, मथुरा, सारनाथ आदि जगहों पे जाना सही समझने लगे है। ऐसा नही है की पहले इन जगहों पे पहले पर्यटक जाते ही नही थे लेकिन अब पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गयी है।
तो इसमे अयोध्या और ताजमहल के बीच मुकाबला किस बात का?
मुकाबला इस बात का जब योगी जी CM नही थे तब तक अयोध्या उस सम्मान से वंचित था जिसका वो हकदार था लेकिन जब से CM योगी जी बने तब से अयोध्या में दीवाली बहुत ही धूमधाम से मनाई जाने लगी। धूमधाम और भव्यता इतनी विदेश के कई मसहूर इवेंट भी इसके सामने शर्म खा जाये और यही वजह से लाखो विदेशी पर्यटक अयोध्या आना शुरू कर दिए है। बाकी रही सही कसर राम मंदिर ने पूरी कर दी। राम मंदिर निर्माण के शुरू होते ही कई बड़े और 5 स्टार होटलो ने अयोध्या में होटल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है। विशेषज्ञ की माने तो आने वाले 5 सालो में अयोध्या में अरबो रुपये की बिजनेस स्थापित हो जाएगा और वो दिन दूर नही जब अयोध्या ताजमहल के मुकाबले कई गुना पर्यटक और बिजनेस पायेगा।
तो इससे किसी को क्या तकलीफ हो सकती है?
तकलीफ हो रही है, इस देश में एक बड़े वर्ग को बहुत तकलीफ हो रही भी क्योंकि उनका मानना गई योगी सरकार जानबूझ के अयोध्या को लाइमलाइट में ला रही है ताकि लोग ताजमहल को भूल जाए।
इस पर यूपी के लोग क्या कहते है?
यूपी के लोग मानते है योगी सरकार ताजमहल को दबा नही रही है बल्कि अयोध्या जी को वो सम्मान दिला रही है जिसके वो सदियो से अधिकारी है। योगी जी बस ये चाहते है की यूपी में और भी पर्यटक स्थल बने ताकि पर्यटक आये और यूपी की कमाई हो ताकि यूपी और तेजी से विकास कर सके।
अब दोस्तो आप बताओ की आप क्या सोचते है?
अपनी राय कमेंट जरूर करे।